हिमाचल में बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते कारण आई बाढ़ से मंडी जिले के काशन इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बारिश के कारण घर का मलबा गिरने से हुआ है।
लेकिन इस दौरान विनाश और ममता का जो मंजर दिखाई दिया उसे देख कर सब की आंखे नम हो गई। दरअसल पुलिस ने जब शवों को घरों से बाहर निकालने के लिए घर तोड़ा तो देखा कि बेड पर मृत पड़ी मां बच्चों को सीने से लगाए हुई थी। यह मंजर देखकर हर कोई रोने लगा। मरने वालों में गांव का प्रधान और उनके भाई का परिवार शामिल है।
इसी बीच मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में कई जगहों पर बारिश और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि काशन इलाके में जब परिवार पर कहर टूटा तो चारों ओर लैंडस्लाइड होने के कारण रेस्क्यू टीम समय पर उन तक नहीं पहुंच पाई। गांव वालों ने भी परिवार को बचाने की कोशिश की। लेकिन कोई भी उन्हें नहीं बचा पाया।
घर में उस समय प्रधान खेम सिंह, पत्नी, बच्चे, उनकी भाभी, भाई के दो बच्चे और उनकी ससुर मौजूद थे। बेड पर गहरी नींद सोए बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात 2 बजे झड़ोंन गांव की है।
ये भी पढ़े-Breaking news: किसान नेता राकेश टिकैत गिरफ्तार,टिकैत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी