रात करीब 10:30 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आता है और पूरी मुंबई पुलिस की नींदे उड़ा देता है। पुलिसबल में हलचल मच जाती है। दरअसल फोन पर अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस को कॉल करते हुए राजधानी मुबंई में सीरियल बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली। ये कॉल देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में आई थी। इसके बाद पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई।
इन तीन जगहों पर होंगे बम धमाके
वहीं मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आई थी कि मुंबई में 3 जगहों पर बम धमाकें होने वालें है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये फोन कहा से आया था और किसने किया था। तभी आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं कॉलर ने दावा करते हुए धमाके वाले तीनों स्थानों का नाम बताया है। उसने बताया कि इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में धमाके होंगे।
इससे पहले भी मिल चुकी है बम बलास्ट की धमकी
हालांकि इस धमकी भरे कॉल से पूरा पुलिस महकमा मुस्तैद हो गया है। इसके साथ ही तीनों जगहों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। लेकिन पुलिस को अपनी चैकिंग में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात शख्स का कॉल आता है और वह मुंबई की तीन जगहों पर बम धमाके की धमकी देता है। फिलहाल पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां आरोपी की तलाश में जुटी है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पुलिस के पास इस तरह का धमकी भरा फोन आया हो। इससे पहले सितंबर में भी पुलिस को मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकियां मिली चुकी है। लेकिन जब मामले की जांच की गई तो वह पूरी तरह से झूठी निकली।
ये भी पढ़े- Agra: कब्रिस्तान के दबंगों ने फाड़ा बुल्डोजर चलाने का नोटिस, पुलिस प्रशासन को दी खुली चुनौती