मुंबई: मुंबई के कालाचौकी इलाके में एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी भाई के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।
कालाचौकी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया की बड़ा भाई छोटे भाई से किसी बात को लेकर नाराज़ था जिस वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया. सूत्रों ने बताया की पुलिस को जांच में पता चला की बड़े भाई के किसी दोस्त के साथ उसके छोटे भाई का झगड़ा हुआ था जिसके बाद से ही बड़ा भाई अपने छोटे भाई से नाराज़ चल रहा था और रविवार को गुस्से से भरे बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया की यह घटना लालबाग के चिवड़ा गल्ली में हुई, मृतक यानी की छोटे भाई का नाम आकाश भरुगड़े बताया जा रहा है और ये दोनों भाई घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर यानी की कालाचौकी के जीडी आंबेकर मार्ग, आंबेवाडी इलाक़े के रहने वाले हैं। एक अधिकारी ने बताया की यह घटना लालबाग के चिवड़ा गल्ली में हुई, मृतक यानी की छोटे भाई का नाम आकाश भरुगड़े बताया जा रहा है और ये दोनों भाई घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर यानी की कालाचौकी के जीडी आंबेकर मार्ग, आंबेवाडी इलाक़े के रहने वाले हैं