Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
राजस्थान में लम्पी बीमारी का प्रकोप, CM गहलोत ने केंद्र से राज्य आपदा घो.

राजस्थान में लम्पी बीमारी का प्रकोप, CM गहलोत बोले केंद्र से राज्य आपदा घोषित करने की करूंगा मांग

जिस प्रकार कोरोना (corona)फैला था उसी तरह अब लम्पी बिमारी (lumpy disease) फैल रही है। राजस्थान में पशु  खासतौर पर गायें (COW) संक्रामक शिकार हो रही है। लम्पी बिमारी(lumpy disease) से 7-8 राज्य ग्रसित हैं। तो वहीं राजस्थान(Rajasthan) के 24 जिलों में फैल चुकी है। जिसके बाद से सीएम अशोक गहलोत(ashok Gehlot) का बयान सामने आया है।

उन्होंने केंद्र सरकार इसे राज्य आपदा(state calamity) घोषित करने की मांग करने की बात कही है। सीएम गहलोत (cm gehlot) ने कहा कि गाय माता जिस तरह से तड़प-तड़प कर मरती है उसे कोई सोच नहीं सकता। प्रदेश में इस बिमारी(disease) की जद में गायें आ चुकी हैं और कई गायों(cow)की तो मौत भी हो चुकी है।

लंपी स्किन डिजीज (disease) के मामले 4.25 लाख तक पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा बीमार(disease) पशु श्रीगंगानगर जिले में 60387 हैं और यहीं सबसे ज्यादा 3382 मौतें हुई हैं। प्रदेश में आधिकारिक तौर पर अबतक कुल 18642 पशुओं की मौत हो चुकी है।

वहीं इस संक्रामक बीमारी(disease) का कोई इलाज भी नहीं है। पशु चिकित्सक बीमारी(disease) से ग्रसित पशुओं में आ रहे लक्षण के आधार पर उपचार कर रहे हैं। जैसे कोरोना(corona) में शुरुआती दौर में हुआ था। पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया(Lal Chand Kataria) ने विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी की है। इसकी रोकथान के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए है।

उदयपुर पशुपालन विभाग के जॉइन डायरेक्टर डॉ एसपी त्रिवेदी ने बताया कि इस बीमारी (disease) से ग्रसित होने के बाद पशुओं की इम्युनिटी डाउन हो जाती है। जिससे गाय (cow) दूध देना तक बंद कर देती है और यह संक्रमण एक पशुओं से दूसरे में जल्द फैलता है।

ये भी पढ़े-बुलंदशहर: BJP जिलाध्यक्ष पर लगा गंभीर आरोप, BSA को घर पर जाकर दी धमकी, DM को लिखा ये पत्र

Exit mobile version