प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से रेप दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक वहशी दरिन्दे ने एक नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया, घटना 15 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे की है जब 10 वर्ष की नाबालिग किशोरी बकरी चराने खेत की तरफ गई थी, और मौका देखकर दरिन्दे ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
पूरा मामला:- पूरा मामला रानीगंज कोतवाली के एक गांव का है, जहाँ 10 वर्ष की मासूम किशोरी अपने घर से खेत मे बकरी चराने गई थी, और वही पर गाँव के ही एक युवक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया, परिजनों ने बताया कि गाँव के ही रहने वाले एक युवक ने पहले से ही वहाँ पर खेल रहे छोटे बच्चों को डांट कर भगा दिया, और फिर मासूम को घसीट कर खेत के अंदर ले जाकर उसको अपनी हवस का शिकार बना डाला, दरिन्दे के चंगुल से छूटने के बाद खून से लथपथ पीड़िता बदहवास हालात में परिजनों के पास पहुँची और इस घटना से परिजनों को अवगत कराया। पीड़िता की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना से नाराज आक्रोशित परिजन किशोरी को लेकर रानीगंज थाने पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी युवक गिरफ्तार:- वही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया, और रेप पीड़िता किशोरी को मेडिकल के लिए जिला महिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग किशोरी को मेडिकल के लिए जिला महिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।।