प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सदर से बसपा प्रत्याशी आशुतोष तिवारी का विवादित बयान आया सामने उन्होंने सपा के प्रत्याशी आर के वर्मा व वर्तमान विधायक पर जमकर तीखा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि ब्राह्मण की तरफ आंख उठाने वाले का आंख निकाल लिया जाएगा और हाथ उठाने वाले का हाथ तोड़ दिया जाएगा।
प्रतापगढ़ सदर विधानसभा बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी का विवादित बयान दिया है जहां इस बयान के देने के बाद राजनीतिक गलियारे में भी हलचल सी मच गई है जिस तरीके से एक बसपा प्रत्याशी के द्वारा एक विधायक के ऊपर टिप्पणी की गई है यह राजनीति गलियारों में हलचल सी मच गई है आवाज एक बेतुका बयान सपा प्रत्याशी रानीगंज आर के वर्मा के ऊपर उन्होंने जमकर तीखा प्रहार किया है आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर साहब पागल हो गए है उनको वास्तविक स्थिति का अंदाजा नहीं है जब वो चुनाव विश्वनाथगंज से जीते थे तो भाजपा अपना दल गठबंधन था मोदी लहर थी। समाजवाद रहेगा बाकी सारा समाज खत्म हो जाएगा वह सत्ता के नशे में अंधे हो गए इस बार जनता उनको मकाबुल जवाब देगी।
ब्राह्मण और सरवर इतने कमजोर नहीं हैं इनकी तरफ उठने वाली आंख निकाल ली जाएगी और उनकी तरफ उठने वाला हाथ तोड़ दिया जाएगा इस बार सारी ब्राह्मण और सरवन जो जाति के नाम पर वोट बढ़ते हैं इन्हें जवाब देने के लिए तैयार है ऐसे लोगों को आला पकड़ आने का काम करेंगे डॉक्टर साहब को भी अब दुबारा जनता आला पकड़ा कर ही मानेगी। सारे ब्राह्मण एक हैं उनकी तरफ उठने वाली हर आंख को निकाल लिया जाएगा। सभी पार्टियां ब्राह्मणों के साथ छलावा किया है चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या सपा हो हम इस बार लोगों से भी अपील करना चाहते हैं कि ऐसी राजनीति पार्टियों को याद विशेष पर वोट करने के लिए कहती हैं उन्हें बचें और उन्हें समय रहते जवाब दिया जाए।
(मनू सिंह)