PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीतों को छोड़ा है. इन सभी चीतों को पार्क के अंदर विशेष बाड़ों में रखा गया है. आपको बता दें कि इन सभी चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया है. इन चीतों में से 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच, जबकि नर चीतों की आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच है. दरअसल, 1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था.
‘भारत में अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट वर्ष 2009 में शुरू की गई थी. भारत ने चीतों (Project Cheetah) के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, चीतों में किसी तरह का कोई संक्रमण न हो इसके लिए गांवों के अन्य मवेशियों का भी टीकाकरण किया गया है. बताया जा रहा है कि, चीतों के लिए 5 वर्ग किलोमीटर का एक विशेष घेरा बनाया गया है.
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी सरकार और वन्यजीव विशेषज्ञ उन पर नजर रखेंगे. ऐसा माना जा रहा है चीतों को यहां की भारतीय जलवायु के अनुकूल होने में एक से तीन महीने का समय लग सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में 70 साल के लंबे अंतराल के बाद पुनर्वास के लिए चीतों को रिहा किया. विंध्याचल पर्वत श्रृंखला पर बसा मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क एमपी के श्योपुर और मुरैना जिले में पड़ता है. साल 2018 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-