Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Punjab: वरुण गांधी के कांग्रेस में ज्वाइन करने के सवाल पर राहुल बोले

Punjab: वरुण गांधी के कांग्रेस में ज्वाइन करने के सवाल पर राहुल बोले, मैं उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता हूं लेकिन..

चंडीगढ़: कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई. नॉन-स्टॉप चलने वाली राहुल गांधी की यात्रा का टारगेट देश के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करने का है. पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है. ऐसे में पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के छठे दिन मंगलवार को दो बार सुरक्षा में चूक लगने का मामला सामने आया है.

पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. पंजाब में सुरक्षा खतरों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां ​​पहले ही आगाह कर चुकी हैं. पंजाब में राहुल गांधी को अन्य राज्यों की तुलना में अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, उन्हें ज्यादातर कार से यात्रा करने की सलाह दी गई है. इसके बावजूद आज सुबह दो बार उनकी सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है. राहुल गांधी की यात्रा आज सुबह होशियारपुर-पठानकोट रूट पर थी.

पंजाब पुलिस ने राहुल की सुरक्षा और बढ़ाई

इसके बाद यात्रा चाय के लिए बस्सी गांव के एक ढाबे पर रुकी तो राहुल गांधी सड़क पार करने लगे. इसी दौरान सिर पर केसरी पर्ण पहने एक युवक आगे बढ़ गया और राहुल के काफी करीब आ गया. सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तुरंत लग गई. जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि युवक आसपास का रहने वाला है. वह राहुल से मिलना चाहता था. इस बीच आज दो घटनाओं के बाद पंजाब पुलिस ने राहुल की सुरक्षा और बढ़ा दी है.

इस दौरान एक युवक दसूहा के पास राहुल गांधी के तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे को तोड़ने में सफल रहा. युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे राहुल के पास गया और उसे गले से लगा लिया. अचानक हुए घटना से राहुल गांधी भी हैरान हो गए. इस बीच, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आगे आए और युवाओं को पीछे धकेल दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.

वरुण ने दूसरी विचारधारा चुनी, अब उन्हें अपना नहीं सकता- राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह वरुण गांधी को गले लगा सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी अपने चचरे भाई वरुण गांधी की विचारधारा के खिलाफ हैं. राहुल ने कहा कि वह आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकते. इसके लिए उनकी गर्दन काटनी पड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि मेरे परिवार की एक विचारधारा है और वरुण ने दूसरी विचारधारा को चुना है. इसीलिए मैं उस विचारधारा को नहीं अपना सकता.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस के इस नेता ने जे पी नड्डा का फर्जी वीडियो किया वायरल, बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

Exit mobile version