रायबरेली: ठंड के बढ़ते ही चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, देर रात जब लोगो अपने घरों में दुबक जाते है और खाकी भी सर्दी के सितम से सिमट जाती है तो चोर चोरी की वारदातें अंजाम देते है।ऐसी ही एक वारदात आज रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही में देखने को मिली जंहा चोरों ने बिस दुकानों की बनी एक मार्केट में चोरों ने 14 दुकानों को अपना निशाना बनाया।जब लोग उधर से निकले तो उन्हें इसकी जानकारी हुई और उन्होंने मामले की जानकारी मार्केट मालिक को दी।सूचना पर पहुचे मालिक ने दुकानदारों व पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं दुकानदारों की माने तो लाखों की चोरी हुई है। डायल 112 की लापरवाही के चलते चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही बाजार में मंजेश अवस्थी की मार्केट बनी हुई है।जिसमे 20 दुकाने है।देर रात चोरों ने मार्केट में धावा बोल दिया और 14 दुकानों को निशाना बनाते हुए उनके शटर व ताला तोड़ कर दुकान में रखी हुई नगदी व सामान पर हाथ फेर दिया।इस दौरान रात्रि गश्त से डायल 112 नदारद रही और वो सर्दी में कही सिमटे रहे।सुबह जब लोग उधर से निकले तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई उन्होंने इसकी जानकारी मंजेश को दी। मौके पर पहुचे मंजेश ने दुकानदारों व पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना दी।सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुची और मामले की जांच में जुट गई।वही खाकी की रात्रि गश्त की पोल खुल गई जिससे वंहा के निवासियों में रोष व्याप्त है।