लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 व गणतंत्र दिवस को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट नोएडा और ग्रेनो में लगातार पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वायड व एंटी सबोटाज टीम के पॉश इलाके, मॉल, बाजार व मलिन वासियों में सड़क व बोर्डरों और मेट्रो स्टेशन पर चैकिंग अभियान चला रही है। और बड़ी सजगता से जनपद वासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने मत का दान देने की अपील की जा रही है साथ ही अगर किसी को कोई परेशान या वोट देने में रुकावट पैदा करता है उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है।
चैकिंग अभियान करती ये पुलिसफोर्स व फ्लैग मार्च करते ये पैरामिलिट्री फोर्स राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर की तस्बीरें हैं। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 व गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड , एंटी सबोटाज टीम व स्थानीय पुलिस बल के साथ बार्डर, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों ,मेट्रो स्टेशन , पार्किंग, मॉल आदि की चेकिंग की गई । आपको बता दें कि चेकिंग अभियान के अंतर्गत नोएडा जोन के थाना फेस 1 क्षेत्र के अन्तर्गत अशोक नगर बार्डर पर चेकिंग की गयी। सेन्ट्रल नोएडा जोन के अन्तर्गत थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत गौर सिटी मॉल व पार्किग एवं महागुन मार्ट का पार्किंग एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में चेकिंग की गयी एवं ग्रेटर नोएडा जोन के थाना बीटा-2 व नॉलेज पार्क के क्षेत्रान्तर्गत परी चौक के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वायड व एंटी सबोटाज टीम के साथ बार्डर, संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों ,मेट्रो स्टेशन , पार्किंग, मॉल आदि की चेकिंग की गयी।
पुलिस फोर्स चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से होने वाली अवैध शराब की तस्करी को रोकने के उद्देश से संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गयी साथ ही ऐसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सकते है उनकी जानकारी देने के लिए यदि किसी भी स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या वाहन की सूचना की भी जानकारी पुलिस को देने की अपील की गयी। आपराधिक प्रवृत्ति और संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही आमजन से भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई।