Rajasthan: मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने का मामले सामने आते रहते है. जिसमें दूसरे समुदाय द्वारा मूर्तियों को तोड़ा जाना विवाद को जन्म देता है. ऐसा ही एक ताजा मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले से सामने आया है. जहां उदयपुरवाटी स्थित शिव मंदिर में एक युवक ने मूर्तियां खंडित कर दिया. जिसके बाद लोगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई कर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर नशे में धुत एक युवक ने मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने युवक के पैर को रस्सी से बांधकर पीपल के पेड़ पर उल्टा लटका दिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं थानाधिकारी उदयपुरवाटी विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिव मंदिर की मूर्ति तोड़ने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी है.
इस मामले पर थानाधिकारी उदयपुरवाटी विजेंद्र सिंह ने आगे बताया कि लोगों ने जिस युवक की पिटाई की उसकी उम्र 30 साल है. शराब के नशे में वह पागलों की तरह व्यवहार करता रहता है. युवक के घर के पास ही एक शिव मंदिर है, जिसमें उसने शराब के नशे में पत्थर फेंके थे. इससे आक्रोशित लोगों ने युवक को पेड़ पर उल्टा लटका दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पत्थर से गणेश की एक मूर्ति खंडित हो गई. इसके खिलाफ लोगों ने मामला दर्ज़ कराया है.
स्थानीय लोग युवक से परेशान
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक मोहल्ले में आए दिन कोई न कोई घटना करता रहता है. इस बार उसने शराब के नशे में मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर दिया है, इसलिए उसे इस बार यह कड़ी सजा दी गई है. वह युवक अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है. आए दिन कोई न कोई नई घटना करता रहता है. हम उसकी हरकतों से परेशान हैं.