Hanuman Chaalisa Vivaad: महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पर विवाद काफी बढ़ता चला जा रहा है। इस बीच पुलिस ने अमारवती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार किया है। राणा दंपत्ति को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने जश्न भी मनाया है।
इससे पहले नवनीत राणा ने मुंबई में मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। इसको लेकर शिवसेना ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और शिकायत दर्ज होने के फौरन बाद महाराष्ट्र के खार थाने की पुलिस ने आवास जाकर नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों से थाने में पूछताछ कर रही है।
वहीं सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश में कई तरह की समस्याएं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री किसी भी जिले के दौरे पर नहीं गए हैं। साथ ही साथ उद्वव ठाकरे पर बाला साहेब के विचारों को भूलने का भी आरोप लगाया था।
बहरहाल, नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्ताी के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में हनुमान चालीस का विवाद और गहराते नजर आ रहा है।