Rajyasabha Elections: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्यसभा (Rajyasabha) की 6 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) और कोल्हापुर के जिला अध्यक्ष संजय पवार का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है. दोनों उम्मीदवार ने आज यानी गुरुवार को राज्यसभा के लिए पर्चे भरें.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे (Udhav Thackrey) से मुलाकात की थी, जिसके बाद ठाकरे ने इन दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पर मुहर लगा दी.नामांकन के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महा विकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं के उपस्थित रहने की उम्मीद है.
बुधवार को सीएम ठाकरे से मुलाकात के बात मीडियाकर्मियों से बातचीत में संजय राउत ने कहा, ‘मैं और संजय पवार गुरुवार को शिवसेना की तरफ से दोपहर 1 बजे नामांकन भरेंगे. इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के कुछ नेता भी मौजूद रहेंगे.’
सीएम से मुलाकात के बाद संजय राउत ने शरद पवार से भी मुलाकात की. हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि मैं उनसे आशीर्वाद लेने गया था, और नामांकन के समय वह भी उपस्थित रहेंगे.
(BY: VANSHIKA SINGH)