Sanjay Raut Arrested: पात्रा चॉल जमीन घोटाले में संजय राउत से करीब 18 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पूछताछ रविवार सुबह सात बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक हुई. संजय राउत (Sanjay Raut) को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
संजय राउत के गिरफ्तार होते ही शिवसेना कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी की. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. उन्हें उनके घर से बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी कार्यालय लाया गया है. ईडी को संजय राउत के घर से 11.5 लाख रुपये मिले हैं.
महाराष्ट्र में 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम पिछले 18 घंटों से संजय राउत से पूछताछ कर रही थी. ईडी ने उन्हें 27 जुलाई को तलब किया था. हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे. राउत पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है.
जानिए क्या है मामला?
इस मामला मुंबई के गोरेगांव इलाके के पात्रा चॉल का है. यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का प्लॉट है. जानकारी के अनुसार इस पर करीब 1034 करोड़ के घोटाले का आरोप है. इस मामले में संजय राउत की 9 करोड़ रुपये और राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.
दरअसल, आरोप है ये कि रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रहने वाले लोगों से धोखा किया. इसके अलावा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस प्लॉट पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था. जिनमें से 672 फ्लैट यहां पहले से रह रहे निवासियों को दिए जाने थे. बाकी म्हाडा और उक्त कंपनी को देना था,
लेकिन साल 2011 में इस बड़े प्लॉट के हिस्से दूसरे बिल्डरों को बेच दिए गए थे. दरअसल, साल 2020 में महाराष्ट्र में सामने आए पीएमसी बैंक घोटाले की जांच की जा रही थी. तब प्रवीण राउत की उक्त निर्माण कंपनी का नाम सामने आया.
उस दौरान पता चला कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को बिल्डर राउत की पत्नी के बैंक खाते से 55 लाख रुपये का कर्ज दिया गया था. आरोप है कि संजय राउत ने इसी पैसे से दादर में एक फ्लैट खरीदा था. प्रवीण राउत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक हैं.
Read Also – UP: भूत के शक में महिला को चप्पलों की माला पहनाई, सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए पूरा मामला