महाराष्ट्र के नासिक में कंटेनर से टक्कर के बाद एक बस में भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से 12 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हुए है. यह घटना औरंगाबाद रोड स्थित कैलास नगर क्षेत्र में घटी.बताया जा रहा है कि यह बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी. बस यवतमाली से मुंबई जा रही थी. जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के हुआ है। आरोप है कि एंबुलेंस समय पर नही पहुंचने के कारण शवों को सिटी बस में रखना पड़ा . जो बस हादसे का शिकार हुई उसका नंबर mh 29, aw3100 है. मृत्कों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पुलिस का कहना है कि हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कई घायलों का इलाज जारी है।
आपको बता दें की मृत्को की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि अभी घायलों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मृत्कों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बस में आग लगने की ,सूचना पुलिस को दी. जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां आती तब तक पूरी बस में आग पकड़ चुकी थी। बस में कितने लोग सवार थे अभी तक इसकी यूचना नही मिल पाई है. पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है. बस पूरी तरह से जल गई है।
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 21 यात्री झुलस गए है. निजि बस में 30 यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मारे गए और घायल होने वालों में ज्यादातर बस यात्री थे . ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था.
एकनाथ शिंदे ने जताया दुख
घटना के बाद महारष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात भी कही है.