आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था और सरिता विहार पुलिस थाने ले गई थी। हालांकि कुछ घंटों की हिरासत के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोपाल इटालिया पर तीखा हमला करते किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनकी मां हीरा बा. “गटर माउथ” कहा।
स्मृति ईरानी ने गोपाल इटालिया की एक वीडियो को शेयर करते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में आप का चुनावी सफाया हो जाएगा’। शेयर की गई इस वीडियो में गोपाल इटालिया को हीरा बा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते और उसे गाली देते हुए सुना जा सकता है। हालांकि, इस वीडियो की तारीख की पुष्टि नहीं हो सकी है।
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल, गटर माउथ गोपाल इटालिया अब आपके आशीर्वाद से हीरा बा को गाली देता है। मैं कोई नाराजगी नहीं जताती। मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन यह जान लें कि आपको जज किया गया है और आपकी पार्टी गुजरात में चुनावी सफाया कर दिया जाएगा। अब जनता इंसाफ देगी।’
स्मृति ईरानी ने हीरा बा को मां शक्ति का रूप बताते हुए कहा, ‘केजरीवाल के विशेष गोपाल इटालिया ने 100 वर्षीय हीरा बा को नफरत की राजनीति से बाहर नहीं किया। गुजरात जैसे सभ्य समाज में AAP और उसकी विकृत मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात के नाम पर, मातृ शक्ति का ऐसा अपमान गुजराती अपने वोट से करेंगे।’