लखनऊ। यूपी के कानपुर जिले के एक गांव में शोभा यात्रा निकालने के दौरान बड़ा विवाद हो गया। आरोप यूं है कि दूसरे समुदाय के युवक ने वानर बने बच्चे पर गर्म चाय फेंक दी। इस घटना के बाद काफी घमासान मच गया। पुलिस का कहना है कि बच्चे ने फलवाले के ठेले से केला उठा लिया था। जिसपर विवाद हुआ था। उत्तर प्रदेश के कानपुर के गांव में शोभा यात्रा निकालने के दौरान विवाद हो गया।
विवाद के बाद मची चीख-पुकार
बता दें कि विवाद के दौरान लोगों में चीख पुकार मच गई। आरोप है कि कई दूसरे समुदाय के युवकों ने शोभायात्रा में वानर कलाकार बच्चे के ऊपर झूठी चाय फेंक दी, जिससे हंगामा हो गया। पुलिस का कहना है कि झांकी में शामिल होने जा रहे युवक के ठेले से फल उठाने को लेकर विवाद हो गया था। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाह ना फैलाया जाए।
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
जानिए क्या है विवाद का पूरा मामला ?
पूरा मामला शिवल कोतवाली क्षेत्र के मैथा बाजार का है, जहां मंगलवार को बुढ़वा मंगल होने पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। जिसमें कई सारे छोटे-बच्चे वानर के रूप में आए थे। अचानक से वहां पर हड़कंप मच गया और हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि शोभा यात्रा निकालने के दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने वानर भेष में आए बच्चे पर झूठी चाय फेंक दी, जिससे उस बच्चे की त्वचा झुलस गई। यात्रा में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया।
वानर रूप धारण किए बच्चे पर फेंकी झूठी चाय
बता दें कि, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर थाने में हंगामा मचाया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस ने जिन तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है, उनके नाम शानू, मोहम्मद उमर और इमरान हैं। इनमे से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शोभा यात्रा में शामिल कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दो सौ साल से लगातार बुढ़वा मंगल को ऐसे ही धूमधाम से शोभा यात्रा इलाके से निकली जा रही है।
कथा वाचक ने कहा ऐसा कभी नहीं हुआ
यह पहली बार हुआ है कि जब शोभा यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने वानर रूप रखे बच्चे के ऊपर झूठी चाय फेंक दी। ऐसी घटना पहली बार हुई है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि झांकी में शामिल होने जा रहे सुरेश नामक युवक फल का ठेला लगाए शानू की दुकान से फल उठाने को लेकर विवाद हो गया था। मामले की जांच की जा रही है। एडिशन एएसपी राजेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस मामले में वो भ्रम न फैलाएं।