नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके से एयर एम्बुलेंस के नाम पर पैसा ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। युवक की प्रेमिका की भी तलाश की जा रही है। ये दोनों मिलकर एयर एम्बुलेंस प्रोवाइड कराने का झूठा दावा कर ग्राहकों से पैसा मांगते थे और पैसा मिल जाने के बाद उनके फ़ोन उठाना बंद कर देते थे।
विश्वास नगर शाहदरा के एक शख्स ने 5 फ़रवरी को दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया की वह ऑनलाइन गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर एम्बुलेंस तलाश रहा था। उन्होंने ऑनलाइन एक एम्बुलेंस की और 4 लाख 25 हज़ार रूपए जमा कर दिए। पैसे जमा करने के बाद जब एम्बुलेंस की मांग की गई तो बहाने देकर टाला गया।फिर 2-3 दिन बाद फ़ोन पर संपर्क करना भी बंद कर दिया।
इसकी सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी। जांच में सबसे पहले उन्होंने उस बैंक अकाउंट को ट्रेस किया जिस अकाउंट में शिकायतकर्ता ने पैसे ऑनलाइन जमा किए थे। फिर दिल्ली पुलिस को जांच में अन्य सुराग मिले जिनके जरिए तिलक नगर इलाके से नवदीप सिंह नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस के मुताबिक नवदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया। युवक ने बताया की वो यह काम अपनी प्रेमिका प्रभदीप कौर के साथ पिछले 4-5 साल से कर रहा था। इन्होने करीब 10 से 12 लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इस मामले में नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रभदीप कौर की तलाश की जा रही है। इस मामले की गहरी जांच की जा रही है। जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(ऋषभ गोयल)