Tata Nexon EV का नया मॉडल लॉन्च, पहले वाले मॉडल से अधिक फीचर्स से लैस, जानें कीमत

Tata Nexon EV Max xz+ Lux  launch    

Tata  कंपनी ने मार्केट में नए फीचर्स के साथ ईवी कार को लॉन्च किया है। बता दें Tata Nexon EV Max xz+ Lux (लग्जरी) मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप भी बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे थे, तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है। आज हम आपको इस कार के बारें में विस्तार से जानकारी देने आएं है। आइए इस कार की खूबियों के बारें में जानते है।

Tata Nexon EV Max xz+ Lux price In hindi

इसकी खरीदी करने से पहले इसकी कीमत की ओर एक नजर जरूर डाल लीजिगा अगर आप भी इस शानदार कार को खरीदी करने का मन बना ही चुकें है तो आपको बता दें कंपनी ने इसे मार्केट में 18.79 लाख रुपये एक्स शोरुम में लॉन्च किया है।

Tata Nexon EV Max xz+ Lux Specificationns in Hindi

Exit mobile version