Team India Schedule For World Cup 2023: वनडे विश्व कप में ये होगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे विश्व कप खेला जाना है, भारत इसे होस्ट कर रहा है और अब इसका पूरा शेड्यूल भी जारी हो चुका है। 27 जून को BCCI ने ट्वीट कर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया।भारतीय टीम हर टीम की तरह लीग स्टेज में कुल 9 मैच खेलेगी। जिसके बाद अगर वह टॉप 4 तक पहुंच पाती है तो सेमी फाइनल खेलेगी, लेकिन अगर टॉप 4 में नहीं पहुंच पाती है तो इन्ही 9 मैचों के साथ टीम इंडिया का इस विश्व कप का सफर खत्म हो जाएगा।

ये है भारतीय टीम का फिक्सचर –

मैच विरोधी तारीख स्थान
1 ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर चेन्नई
2 अफगानिस्तान 11 अक्टूबर दिल्ली
3 पाकिस्तान 15 अक्टूबर अहमदाबाद
4 बांग्लादेश 19 अक्टूबर पुणे
5 न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर धर्मशाला
6 इंग्लैंड 29 अक्टूबर लखनऊ
7 Q2 02 नवंबर मुंबई
8 दक्षिण अफ्रीका 05 नवंबर कोलकाता
9 Q1 11 नवंबर बैंगलौर

 

क्या होगा वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?

इस साल का विश्व कप में 10 टीमें होंगी। ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसके अनुसार हरेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालियाफाई करेंगा, इसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा जिसे जीतने वाली टीम विश्व विजेता बन जाएगी। बता दें टीम इंग्लैंड ODI विश्व कप की डिफैंडिंग चैम्पियन है, उनहोने 2019 में वनडे विश्व कप जीता था।

Exit mobile version