दुनिया में फ्रॉड (Fraud) के केस काफी बढ़ते जा रहे है, लेकिन उस पर कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे ही एक केस हम लेकर आए है जिसे सुन आप हैरान हो जाओगें। यह केस कोलकाता के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति है जिसने साथ 2.5 लाख का स्कैम हो गया है। जिसमें उन्हें KYC के लिए फ्रॉड कॉल आता है। आइए जान लें क्या है पूरा मामला ?
83 साल के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुआ KYC स्कैम
यह घटना कोलकाता में स्थित ठाकुरपुकुर के रहने वाले रिटायर्ड सरकारी ऑफिसर एस.पी. सिन्हा है जिनकी उम्र 83 साल है। इनके पास बैंक से केवाईसी (Know Your Customer) के लिए कॉल आया था जो कि एक फ्रॉड कॉल था। एस.पी. सिन्हा ने बताया कि एक व्यक्ति का कॉल आया, जो बोल रहा था कि बैंक के टेबल नंबर 3 से बात कर रहा है। उस फ्रॉड व्यक्ति ने आगे बोला कि उसने पेंशन अकाउंट की केवाईसी के लिए कॉल किया है अगर बुजुर्ग व्यक्ति केवाईसी नहीं कराएगें तो उनका पेंशन बंद हो जाएगा। जिसके बाद सिन्हा बैंक पहुंच गए और बैंक के अधिकारियों से बात की जिसमें बैंक वालों ने इस बात पर हामी भरकर कहा कि केवाईसी के लिए बैंक ही कॉल कर रही है। आपको सिर्फ कॉल के निर्देशों का पालन करना है।
फिर से आया फ्रॉड कॉल
इन सब के बाद सिन्हा को फिर से 11 नवंबर को एक कॉल आया और फ्रॉड व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताया। जब सिन्हा ने पूछा की आज तो बैंक बंद है तो उसने बोला केवाईसी ऑफिस ओपन है। जिसके बाद उन्हें कुछ गढ़बढ़ सी लगी तो उन्होंने अपने पोते को बुलाया और उसे बात करने को कहा। इसके बाद सिन्हा ने अपना फोन चेक किया तो उनके बैंक से 2.5 लाख निकल चुके थे। साथ ही वह फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट खाते में भी लॉगिन नही कर पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में इस फ्रॉड की एफआईआर लिखवाई।
केवाईसी स्कैम से कैसे बचे
इस मामले में माना जा रहा है कि बैंक अधिकारी भी इस फ्रॉड में जुड़े हुए थे। अगर आपको भी केवाईसी के लिए कॉल आता है तो उस पर किसी भी तरह की जानकारी साझा ना करें। आप हमेशा बैंक साखा में जाकर ही केवाईसी कराएं। यह एक सुरक्षित तरीका है जो आपको फ्रॉड जैसे मामलों से बचा के रखेगा।