Technology news: आज के डिजिटल युग में Gmail हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ईमेल भेजने से लेकर Google Drive, Google Photos और YouTube जैसे जरूरी ऐप्स तक पहुंच Gmail अकाउंट के जरिए मिलती है। लेकिन अगर आप अपना Gmail पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप मिनटों में अपना Gmail अकाउंट वापस एक्सेस कर सकते हैं।
Gmail Password Reset करने के तरीके
पासवर्ड रिकवरी पेज पर जाएं,सबसे पहले अपने ब्राउज़र में [Google Account Recovery Page](https://accounts.google.com/signin/recovery) खोलें।अपना Gmail एड्रेस डालें और Next बटन पर क्लिक करें।
पुराने पासवर्ड से करें वेरिफाई
Google आपसे आपके पिछले पासवर्ड के बारे में पूछेगा।
यदि याद हो, तो पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें।
पासवर्ड याद न हो तो Try another way विकल्प चुनें।
OTP से करें वेरिफिकेशन
Google आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजेगा।OTP दर्ज करें और Next बटन दबाएं।
बैकअप ईमेल या सिक्योरिटी सवाल का उपयोग करें
अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है, तो Google आपके बैकअप ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है।कुछ मामलों में सिक्योरिटी सवालों का जवाब देने का विकल्प भी मिलता है।
नया पासवर्ड सेट करें
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा। एक मजबूत पासवर्ड चुनें जिसे आप आसानी से याद रख सकें, लेकिन दूसरों के लिए अनुमान लगाना मुश्किल हो। पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों, संख्याओं और विशेष अक्षरों (!,@,# आदि) का संयोजन करें ताकि यह अधिक सुरक्षित रहे।
पासवर्ड दर्ज करने के बाद, उसे पुनः पुष्टि (Confirm) करें और फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट हो जाएगा, और आप अपने नए पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकेंगे।
पासवर्ड भूलने से बचने के टिप्स
पासवर्ड नोटबुक में सुरक्षित स्थान पर लिखकर रखें। पासवर्ड मैनेजर ऐप का इस्तेमाल करें।अकाउंट में Two-Step Verificationऑन करें।पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो भविष्य में पासवर्ड भूलने की परेशानी से बच सकते है।