Google Find Hub: गूगल ने अपने पॉपुलर ‘Find My Device’ फीचर को अब ‘Find Hub’ के नाम से रीब्रांड कर दिया है। ये सिर्फ नाम में बदलाव नहीं है, बल्कि इसमें नई टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ये बदलाव हाल ही में हुए The Android Show: I/O Edition इवेंट में सामने आया।
गूगल का मकसद है कि यूजर्स अपने खोए हुए मोबाइल, गैजेट्स या दूसरे जरूरी सामान को आसानी और सटीकता से ढूंढ सकें। इस नई सुविधा के जरिए ट्रैकिंग पहले से ज्यादा तेज, सटीक और भरोसेमंद बन गई है।
किन कंपनियों के साथ की गई साझेदारी?
गूगल ने July, Mokobara, Peak और Pixbee जैसी मशहूर कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है, ताकि ट्रैकिंग फीचर और ज्यादा चीजों में इस्तेमाल किया जा सके।
July और Mokobara: अब अपने नए बैग्स और सूटकेस में इन-बिल्ट ट्रैकर्स दे रही हैं, जिससे सामान खोने का डर नहीं रहेगा।
Peak: जो स्कीइंग से जुड़ी कंपनी है, वो ऐसे स्कीज बना रही है जिनमें ट्रैकर लगे होंगे।
Pixbee: ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी ने बच्चों के लिए डिज़्नी थीम वाले ब्लूटूथ टैग्स निकाले हैं, जिससे बच्चों की लोकेशन पर नजर रखना आसान होगा।
नए फीचर्स जोड़े गए Find Hub में
गूगल इस महीने के आखिर तक Ultra Wide Band (UWB) टेक्नोलॉजी भी जोड़ने वाला है। इस तकनीक की मदद से आप अपने खोए हुए सामान को और ज्यादा सटीकता से ढूंढ सकते हैं। इसे ‘Precision Finding’ नाम दिया गया है, जो खासकर तब काम आता है जब डिवाइस पास में ही हो लेकिन दिख न रहा हो। इसके अलावा, गूगल ने यह भी बताया कि जल्द ही Satellite Connectivity यानी सैटेलाइट के जरिए कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। इसका फायदा ये होगा कि जब आपके फोन में नेटवर्क न हो, तब भी आप अपने दोस्तों और परिवार से जुड़ सकेंगे और अपने डिवाइस की लोकेशन जान पाएंगे।
क्या होगा यूजर्स को फायदा?
Find Hub की मदद से अब यूजर्स को अपना खोया हुआ सामान ढूंढने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। पहले जहां सिर्फ मोबाइल और टैबलेट की लोकेशन मिलती थी, अब बैग, स्कीज़, बच्चों के टैग्स जैसे सामान भी ट्रैक हो सकेंगे। सैटेलाइट सपोर्ट और UWB तकनीक से ये सेवा और ज्यादा ताकतवर हो गई है।