Technology news: कौन बनीं Dreame Technology की ब्रांड एम्बेसडर कंपनी ने पहली बार किसी भारतीय को बनाया ब्रांड का चेहरा

Dreame Technology ने कृति सैनन को पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बनाया है, जिससे कंपनी भारत में अपने स्मार्ट क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को तेजी से फैलाने की उम्मीद कर रही है।

Technology news: स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स बनाने वाली मशहूर कंपनी Dreame Technology ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। खास बात ये है कि कृति पहली भारतीय हैं जिन्हें इस ब्रांड ने अपने चेहरे के तौर पर चुना है। कंपनी का कहना है कि इस नए कदम से उन्हें भारत में अपनी पहचान मजबूत करने में मदद मिलेगी।

कृति सैनन और Dreame के बीच हुई इस साझेदारी को कंपनी काफी अहम मान रही है। कंपनी को उम्मीद है कि कृति की लोकप्रियता की वजह से उनके प्रोडक्ट्स को भारतीय ग्राहकों के बीच नई पहचान मिलेगी। Dreame ने कृति के साथ मिलकर अपने इंडियन पोर्टल पर एक फोटो भी शेयर की है, जिससे इस पार्टनरशिप की शुरुआत को दर्शाया गया है।

स्मार्ट लिविंग को आसान बनाता है Dreame

Dreame Technology उन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स को तैयार करता है, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान और बेहतर बनाते हैं। कंपनी का फोकस खासतौर पर स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइसेज़ पर है, जो साफ-सफाई को पहले से ज्यादा स्मार्ट और कंफर्टेबल बनाते हैं।

भारत में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जैसे-

Robot Vacuums

Wet and Dry Vacuums

Cordless Stick Vacuums

Grooming कैटेगरी के प्रोडक्ट्स

इन सभी प्रोडक्ट्स को Dreame अपने इंडियन वेबसाइट पर उपलब्ध करवा चुकी है। इनका लुक काफी प्रीमियम और मॉडर्न है, जिससे घर को साफ करने के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाता है।

Dyson से है सीधा मुकाबला

भारत में स्मार्ट क्लीनिंग प्रोडक्ट की दुनिया में Dreame का मुकाबला Dyson ब्रांड से है। Dyson पहले से ही भारतीय मार्केट में प्रीमियम क्लीनिंग और ग्रूमिंग डिवाइसेज़ बेचता आ रहा है। अब Dreame, कृति सैनन जैसी फेमस एक्ट्रेस के साथ मिलकर अपने ब्रांड को और मजबूत करना चाहती है।

Dreame को उम्मीद है कि भारतीय ग्राहकों तक उनकी पहुंच बढ़ेगी और लोग उनके प्रोडक्ट्स को पसंद करेंगे। खासतौर पर जिन लोगों को स्मार्ट टेक्नोलॉजी और आसान क्लीनिंग का शौक है, उनके लिए Dreame के प्रोडक्ट्स बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।

Dreame Technology ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन को अपना पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस साझेदारी से कंपनी को उम्मीद है कि वे भारत में अपने स्मार्ट होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को तेजी से फैला सकेंगे और Dyson जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकेंगे।

Exit mobile version