Technology News: आज के डिजिटल जमाने में डेटा चोरी, हैकिंग और निजता भंग होना आम बात हो गई है। ऐसे में जब बात किसी आम इंसान की नहीं, बल्कि खुफिया एजेंसियों, सेना, या बड़े-बड़े अफसरों की हो, तो जरूरत होती है एक ऐसे स्मार्टफोन की जो न सिर्फ टेक्नोलॉजी में आगे हो, बल्कि सुरक्षा में भी सबसे आगे हो। तो चलिए जानते हैं ऐसे सबसे सुरक्षित स्मार्टफोनों के बारे में जिनका इस्तेमाल CIA एजेंट्स, सरकारी अफसरों और हाई-प्रोफाइल लोग करते हैं।
Blackphone 2, गोपनीयता का मास्टर
यह फोन खास उन लोगों के लिए बना है जो अपनी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं करना चाहते। यह Silent OS पर चलता है जो एंड्रॉयड पर आधारित है, लेकिन इसमें सभी ट्रैकिंग और डेटा शेयर करने वाले फीचर्स हटा दिए गए हैं। इसमें एन्क्रिप्टेड कॉल, सुरक्षित मैसेजिंग और ब्राउज़िंग जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
Boeing Black, छेड़ो तो खुद नष्ट हो जाए
Boeing कंपनी का यह स्मार्टफोन खास तौर पर सरकारी और रक्षा उद्देश्यों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी सबसे खास बात है इसका self-destruct feature यानी कोई इस फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है, तो यह अपने आप डेटा डिलीट कर देता है या खुद को डैमेज कर लेता है, ताकि कोई जानकारी बाहर न जा सके।
Sirin Labs Finney, ब्लॉकचेन से सुरक्षा का घेरा
यह स्मार्टफोन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें मल्टी-लेयर साइबर सिक्योरिटी दी गई है। इसके साथ ही इसमें क्रिप्टोकरेंसी के लिए cold storage wallet और प्राइवेट कम्युनिकेशन टूल्स भी दिए गए हैं। इसे खासतौर पर क्रिप्टो यूजर्स और हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए तैयार किया गया है।
Purism Librem 5, पूरा कंट्रोल आपके हाथ में
यह एक Linux आधारित ओपन-सोर्स स्मार्टफोन है। इसकी खास बात ये है कि इसमें हार्डवेयर kill switches दिए गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर कैमरा, माइक, वाई-फाई जैसे फीचर्स को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह आपके कंट्रोल में रहती है।
Apple iPhone (iOS 17 या उससे ऊपर), आम लेकिन खास
iPhone भले ही आम यूजर्स के बीच पॉपुलर हो, लेकिन इसकी सिक्योरिटी फीचर्स जैसे Secure Enclave और end-to-end encryption इतने मजबूत हैं कि कई सरकारी एजेंसियां भी इसे इस्तेमाल करती हैं। iOS का नया वर्जन आपकी जानकारी को बाहरी खतरों से बचाने में बेहद असरदार है।