Scam Alert: वैसे तो सरकार द्वारा हमारी सुरक्षा के लिए कई ज़रूरी क़दम उठाने में लगी रहती लेकिन हमको भी सावधानी बरतनी चाहिए। कोई भी अनजान कॉल आये तो उसको ऐसे ना उठाये क्यूंकि साइबर क्रिमिनल भी हाईटेक होकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. सरकार द्वारा नए सिम कार्ड खरीदने पर सख्ती होने के बाद भी फ्रॉड करने वाले ठगी का नया नया तरीका आजमा रहे हैं.साइबर ठगों ने ठगी के लिए एक और नया तरीका अपना लिया है. अब ये लोग ऐप का इस्तेमाल कर के मोबाइल नंबर जनरेट कर रहे हैं और लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.और ये स्कैमर इस तरह से कॉल कर के आपको भरी नुक़सान पहुँचाते हैं।इसी लिए अपनी महत्पूर्ण जानकारियाँ अपने तक ही सीमित रखें।
ये भी पढ़े:Saharanpur News: प्रेमी की शादी में पहुंची प्रेमिका, मचाया ऐसा बवाल के दूल्हा पहुंचा सीधा हवालात
किन नंबरों से रहे सावधान
अगर आपको भी अनजान नंबर से कॉल आए तो थोड़ा सावधान रहे क्योंकि अब साइबर क्रिमिनल स्कैम करने के लिए ऐप के जरिए नंबर जनरेट करके मिलते-जुलते भारतीय नंबर्स का सहारा ले रहे हैं. कुछ सूत्रों के अनुसार ये पता चला है के ये साइबर अपराधी एक ऐप के जरिए मोबाइल नंबर बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ये नंबर बिल्कुल भारतीय नंबर के समान होते हैं, जैसे- +87, +86, +67, +69, +77, +79 आदि. साइबर क्रिमिनल लोगों को +87, +86, +67, +69, +77, +79 जैसे नंबरों से कॉल कथे हैं र स्कैम करते हैं. ऐसे कॉल में आपको बताया जाता है कि आपका पार्सल अटक गया है या आपका मोबाइल 2 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा या इसी तरह की बातें जो आपको परेशान कर सकती हैं और आप उस टाइम उस ट्रैप में फँस जाते हैं। अगर भविष्य में आपके पास ऐसे नंबर से कॉल आता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और बिना सोचे समझे कोई जानकारी साझा ना करे।