World Cup 2023: वर्ल्ड कप के फाइनल में यूज हुए ये स्पेशल गैजेट्स, जानिए क्या थे इनके काम ?

world cup

आज पूरा देश काफी उदास है क्योंकि भारत के इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी 2023 का फाइनल मैच हार गया। ऑस्टेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा कर 2023 का World Cup अपने नाम कर लिया है। इस हार को लेकर भारतीय क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा के आंखो से आंसू निकल गए। इस हार के बाद भारत में काफी शांति सी छा गई है। 2023 का वर्ल्ड कप अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था, पर क्या आप जानते है फाइनल में कौन से मेन चार गैजेट्स का इस्तेमाल हुआ था। अगर नहीं जानते तो चलिए आपको विस्तार से बताते है फाइनल के मैच में कौन से चार गैजेट्स यूज हुए थे।

खास तरह का स्टंप

क्रिकेट मैच में कोई मामूली स्टंप का इस्तेमाल नहीं होता है इसमें एक खास तरह स्टंप लगाया जाता है और फाइनल में भी यही खास तरह का स्टंप लगाया गया था। इन स्टंप की कीमत काफी अधिक होती है और साथ ही इसमें काफी सारे सेंसर लगे होते है। यहीं नहीं फाइनल में जो स्टंप लगया गया था उसमें ऑडियों रिकॉर्डर और कैमरे भी लगे हुए थे। जिससे पता चल रहा था कि प्लेयर आउट है या नहीं।

फिटनेस मॉनिटर बैंड

क्रिकेट में हमेशा हर प्लेयर को फिटनेस मॉनिटर बैंड पहनाया जाता है और फाइनल में भी सभी प्लेयर को यह बैंड पहनाया गया था। इस बैंड से पता चल जाता है कि प्लेयर की हेल्थ कैसी है। अगर किसी प्लेयर की हेल्थ ठीक नहीं होती तो यह बैंड इस बात का सकेंत दे देता है।

जगह-जगह लगे हुए थे माइक्रोफोन

फाइनल मैच के समय पिच पर काफी माइक्रोफोन का इस्तेमाल हुआ था और यह हर बार होता है। ऐसे करने से पता चल जाता है कि बैट्समैन आउट हुआ है या नहीं। इस माइक्रोफोन में वो आवाज़ रिकॉर्ड होती है जब बॉल बैट्स से लगी हो।

स्पेशल बैट

फाइनल में जिस बैट से बैट्समैन खेल रहे थे, वो सभी स्पेशल बैट थे। इन स्पेशल बैट में सेंसर लगा था जो बैट्समैन की क्रिया को ट्रैक कर रहा था।

यह गैजेट्स फाइनल के वर्ल्ड कप में उपयोग हुआ था। यह गैजेट्स सिर्फ इस फाइनल में ही यूज नहीं हुआ, बल्कि हर क्रिकेट में इस्तेमाल होता है। इस गैजेट्स के द्वारा अंपायर का काम आसान हो जाता है जिसे उन्हें पता चल जाता है प्लेयर आउट हुआ या नहीं।

यह भी पढ़े:- AUS vs IND World Cup Live Match Update: विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया, 6 विकेट से भारत को दिया मात

Exit mobile version