बिहार चुनाव: तेज प्रताप का चौंकाने वाला दावा और ओपी राजभर की तेजस्वी के लिए ‘भविष्यवाणी’

बिहार की चुनावी रणभूमि में दावे और भविष्यवाणियाँ चरम पर हैं। तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी के लिए 10-15 सीटों की जीत का दम भरा है, तो वहीं यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने तेजस्वी यादव की सरकार बनने का दावा कर सियासी पारा गरमा दिया है।

Bihar

Bihar political claims: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) अपने अंतिम चरण में है और राजनेताओं के अटपटे दावे और चमत्कारी भविष्यवाणियाँ सुर्खियां बटोर रही हैं। महुआ से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने खुलेआम ऐलान किया है कि उनकी नवगठित पार्टी इस बार 10-15 सीटें जीतकर राज्य की राजनीति में भूचाल ला देगी। उनका मानना है कि ‘जनता का रुझान बदल चुका है’ और हवा अब उनके पक्ष में बह रही है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा दाँव चलते हुए दावा किया है कि इस बार बिहार में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है। राजभर ने इस दावे के पीछे ज्यादा वोटिंग के पुराने रिकॉर्ड का हवाला दिया है, जिसने सबकी उत्सुकता बढ़ा दी है।

तेज प्रताप: अपनी नवगठित पार्टी के लिए डबल डिजिट का दावा

Bihar चुनाव 2025 में हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रही है, लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव। उन्होंने खुलकर ऐलान किया है कि उनकी नवगठित पार्टी राज्य की सियासत में चौंकाने वाली एंट्री करने जा रही है। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा, “हम 10-15 सीटें जीतेंगे… जनता का रुझान हमारे पक्ष में है। हवा बदल चुकी है।”

उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को भी खारिज कर दिया। तेज प्रताप का मानना है कि इन बयानों का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि “जनता सब जानती है।” उनका मानना है कि इस चुनाव में जनता मुद्दों से ज्यादा भरोसे और बदलाव वाली राजनीति को प्राथमिकता दे रही है।

सीटों के दावे के साथ-साथ तेज प्रताप अपनी सुरक्षा को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वह खतरे में हैं और बोले, “मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं… अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है।”

ओपी राजभर का दावा: तेजस्वी की सरकार, कारण है ‘वोटिंग पैटर्न’

यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीए में शामिल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने Bihar विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। राजभर ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में एनडीए सत्ता से बाहर होने जा रहा है और वहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है।

राजभर ने अपने दावे के पीछे तर्क दिया कि उन्होंने गूगल पर देखा कि बिहार में जब भी ज्यादा मतदान हुआ है, तब-तब राजद की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पहले चरण में 60 प्रतिशत से ऊपर वोटिंग हुई है, इसलिए राजद की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने 1990, 1995 और 2000 के चुनावों का हवाला दिया जब 60% से अधिक मतदान हुआ था और लालू यादव सत्ता में आए थे।

Bihar में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। ज्यादा मतदान को अक्सर सत्ता के खिलाफ माना जाता रहा है, और राजभर इसी पैटर्न को तेजस्वी के पक्ष में देख रहे हैं।

बिहार के लोग रचने जा रहे इतिहास, लाएंगें ‘नौकरी वाली सरकार’ : तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

Exit mobile version