ट्रंप से डरते हैं मोदी!’ दरभंगा में राहुल का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वार: ‘अडानी-अंबानी के औजार हैं PM

बिहार चुनाव 2025 में प्रचार ज़ोरों पर है। राहुल गांधी ने दरभंगा में पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला, उन पर डोनाल्ड ट्रंप से डरने और देश की गरिमा की रक्षा न करने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी सरकार को अंबानी-अडानी के लिए काम करने वाली बताया।

Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी रण जोर पकड़ रहा है, जहां सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं। इस क्रम में आज (तिथि का उल्लेख नहीं) राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त जनसभाओं को संबोधित किया। दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डर गए और देश की गरिमा की रक्षा करने में नाकाम रहे। राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप रोज अलग-अलग देशों में जाकर मोदी का अपमान कर रहे हैं, लेकिन मोदी एक बार भी नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार अंबानी-अडानी के लिए काम कर रही है और सामाजिक न्याय के खिलाफ है।

Image

दरभंगा में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर ‘ट्रंप’ वार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दरभंगा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने 50 बार कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को डराकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया। लेकिन मोदी जी के मुंह से ‘चूं’ तक नहीं निकला। ट्रंप रोज अलग-अलग देशों में जाकर मोदी का अपमान कर रहा है, लेकिन मोदी एक बार भी नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहा है। मोदी में कुछ कहने का दम ही नहीं है। ऐसा आदमी बिहार में विकास नहीं ला सकता।” राहुल गांधी ने 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी के अमेरिकी राष्ट्रपति को चुनौती देने का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं।

‘अमीरों को साफ पानी, गरीबों को गंदा पानी’: यमुना प्रदूषण पर निशाना

राहुल गांधी ने दिल्ली की यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “एक तरफ मां यमुना गंदी बह रही हैं, दूसरी तरफ मोदी के लिए पाइप से साफ पानी भरा गया। ये सब ड्रामेबाजी थी। यही हिंदुस्तान की सच्चाई है। अमीरों के लिए साफ पानी, गरीबों के लिए गंदा पानी।”

मोदी, अडानी-अंबानी के औजार हैं: कॉर्पोरेट लिंक पर हमला

कांग्रेस नेता ने मोदी के कॉर्पोरेट लिंक पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “अंबानी की शादी में मोदी गए, लेकिन मैं नहीं गया। क्योंकि मोदी, अडानी-अंबानी के औजार हैं। वो आपके चुने हुए प्रधानमंत्री नहीं, इन लोगों के लिए रास्ता खोलने वाले हैं।” उन्होंने नोटबंदी, गलत जीएसटी लागू करने और जमीनें औने-पौने दामों में देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने Jio के मालिक को इंटरनेट का स्पेक्ट्रम देने की बात कहकर भी निशाना साधा।

महागठबंधन की साझा रैलियां और नौकरी का वादा

राहुल गांधी के साथ जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी का बड़ा वादा दोहराया। उन्होंने कहा, “हमारी Bihar सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक अधिनियम बनाया जाएगा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक हम सरकारी नौकरी देंगे।” तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री रहते 5 लाख लोगों को नौकरी देने का दावा करते हुए बेरोजगारी खत्म करने का संकल्प दोहराया।

तेजस्वी का नीतीश पर निशाना, राहुल ने कहा ‘मेड इन बिहार’

मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की Bihar एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में 12 साल की बच्ची का रेप हो जाता है, क्या यही सुशासन है। वहीं, राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की सरकार को बीजेपी के रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बताया और कहा, “हमारा कहना है कि मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार होना चाहिए।” उन्होंने बिहार में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की कमी को बदलने का संकल्प भी लिया।

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का चुनावी मोर्चा

महागठबंधन के हमलों के बीच, बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों को Bihar मैदान में उतारा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेगूसराय के भगवानपुर में रैली की और लालू-राहुल पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक होने का आरोप लगाया। उन्होंने वादा किया कि बीजेपी की सरकार बिहार की भूमि से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालेगी।

Arvind Kejriwal : ‘इस सरकार के सारे इंजन फेल…’क्लाउड सीडिंग फेल होने पर केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को सुनाई खरी-खरी…

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रघुनाथपुर (सीवान), शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी दानापुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी।

बिहार चुनाव की तारीखें

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा:

  • पहला चरण: 6 नवंबर को वोटिंग।
  • दूसरा चरण: 11 नवंबर को मतदान।
  • वोटों की गिनती: 14 नवंबर को होगी।

 

Exit mobile version