बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के भेजे निमंत्रण को तेजस्वी यादव ने ठुकराया, बोले…

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  पटना के नौबतपुर में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल नहीं होंगे। तेजस्वी यादव ने खुद स्पष्ट करते हुए कहा कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि "जहां जनता का भला होता है, हम लोग वहीं जाते हैं। हम अपना समय बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं। हम वहीं समय देंगे, जहां हमारा समय उपयोगी होगा...

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  पटना के नौबतपुर में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल नहीं होंगे। तेजस्वी यादव ने खुद स्पष्ट करते हुए कहा कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जहां जनता का भला होता है, हम लोग वहीं जाते हैं। हम अपना समय बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं। हम वहीं समय देंगे, जहां हमारा समय उपयोगी होगा।”

दरअसल कल यानी सोमवार को दिनभर चर्चा होती रही कि RJD प्रमुख लालू यादव और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हनुमंत कथा में शिरकत करेंगे। लेकिन कल पत्रकारों से बातचीत कर तेजस्वी यादव ने यह बात खुद साफ कर दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि “हमारे यहां बहुत सारे निमंत्रण आते रहते हैं, लेकिन जहां जनता का काम होता है हम लोग वहीं जाते हैं।”

वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को धूल चटाकर कांग्रेस को मौका दिया है। इससे साफ पता चलता है कि अब बीजेपी के पतन होने वाला है। यह बीजेपी की हार नहीं हुई है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के सहयोगी दलों की भी हार है।

 

 

Exit mobile version