Meerut: टल्ली होकर शराबी पहुंचा शिक्षा के मंदिर, जमकर मचाया हंगामा, स्टाफ से की अभद्रता, Video हुआ जमकर वायरल

मेरठ के सिवालखास स्थित लोकप्रिय इंटर कॉलेज के लिपिक ने शराब पीकर स्कूल पहुंचने के बाद स्कूल के स्टाफ से जमकर अभद्रता की। जिसके बाद इस दौरान स्टाफ ने आरोपी लिपिक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि मामला सिवालखास स्थित लोकप्रिय इंटर कॉलेज का है। जहां बुधवार को लिपिक अरविंद कुमार शराब पीकर पहुंच गया और कॉलेज के स्टाफ से अभद्रता करने लगा। इसी दौरान स्कूल के कर्मचारी ने आरोपी लिपिक का अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो की जानकारी मिलने पर बीएसए ने आरोपी लिपिक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

वायरल वीडियो में अभद्रता करता नजर आया लिपिक

वहीं वायरल वीडियो में लिपिक अरविंद कुमार शराब के नशे में स्कूल के कर्मचारी से अभद्रता करता नजर आ रहा है! वीडियो बना रहे कर्मचारी का आरोप है कि लिपिक अरविंद कुमार आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और स्कूल के स्टाफ व छात्र छात्राओं से अभद्रता करता है। वीडियो बनाने वाले कर्मचारी का आरोप है कि लिपिक आरोपी ने कर्मचारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ करीब 1 वर्ष पूर्व भी अभद्रता की थी। जब कर्मचारी ने आरोपी का वीडियो बनाकर विरोध जताया तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ थाने में उसके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कराने का प्रयास किया था। लेकिन बाद में मामले की पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने थाने से पूछताछ करने के बाद उसको घर भेज दिया था।

Exit mobile version