ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को घसीट-घसीट कर पीटा, मायकेवालों ने लगाए गंभीर आरोप

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना भोजपुर क्षेत्र ग्राम नगला बेर में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने घसीट घसीट का जमकर पीटा। सुबह धारदार हथियार बलकटी से मार-मार कर उसे घायल कर दिया गया। परिजनों द्वारा इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को धारदार हथियार पलकटी मारकर कई जगह से लहूलुहान कर दिया।

पुलिस कर रही है कार्रवाई

पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे गुस्साए परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसीपी रितेश त्रिपाठी ने गुस्साए लोगों को शांत किया, जिसके बाद एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। पीड़ित युवती का विवाह दिसंबर 2022 में भोजपुर थाना क्षेत्र नगला बेर में हुआ था। पीड़ित युवती मोदीनगर के सीकरी खुर्द ग्राम की रहने वाली हैं।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version