रुआब जमाने के लिए गाड़ी पर फर्जी नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था टीचर, बीएसए ने किया निलंबित

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां आज एक शिक्षक का धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि शिक्षक अपनी चार पहिया वाहन पर नीली बत्ती का प्रयोग कर लखनऊ आता-जाता है। टोल आदि पर वो इसके जरिए धौंस जमा कर चोरी भी करता है। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है।

पूरा मामला जनपद सुल्तानपुर की बल्दीराय तहसील क्षेत्र के लोहरिया मजरे सैनी गांव निवासी अजय राज पुत्र रामभजन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार अजय राज बल्दीराय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सैनी में हेड मास्टर हैं। आरोप है कि उनके पास चार पहिया वाहन है जिसका नम्बर UP 32 LJ 9027 है। वो अक्सर इस गाड़ी से लखनऊ आते जाते रहते हैं। मास्टर साहब पर आरोप है कि उन्होनें गैर कानूनी ढंग से अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती भी लगा रखा है।

अगर हम शिक्षक अजय राज के घर और उनके परिवार की बात करे तो एक भी ऐसा कोई सदस्य नहीं है जो ऑफिसर हो। ऐसे में नीली बत्ती लगाकर जब अजय टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं तो वहां टैक्स देने में आना कानी करते हैं। टोल कर्मियों की माने तो अजय खुद को अधिकारी बताते हैं और टैक्स मांगने पर देते नहीं हैं। यही नहीं आरोप तो यहां तक की लखनऊ आदि स्थानो पर मौजूद होटलों पर भी वो नीली बत्ती का फर्जी लाभ उठाते हैं। आपको बतादें कि कुछ माह पूर्व तत्कालीन बीएसए ने उन्हें निलंबित भी किया था।

Exit mobile version