देश में तीसरा और यूपी में पहला कुत्तों के पार्क का काम इस वजह से रोका गया

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के दिशा निर्देश में लखनऊ में बनाया जा रहा कुत्तों के लिए पार्क अभी नहीं बनेगा। शासन स्तर से कुत्तों के लिए पार्क पर नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद भारत के तीसरे और उत्तर प्रदेश के पहले पार्क के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया।

LDA के उपाध्यक्ष ने बीते दिनों लखनऊ में कुत्तों के साथ लोगों के टहलने और सैर सपाटा करने के लिए एक पार्क की योजना के तहत बड़े भूखंड को चिन्हित कर उसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय पर कुत्तों के पार्क का विषय जाने के बाद इस प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है।

भारत में हैदराबाद और राजस्थान में कुत्तों के साथ टहलने के लिए दो बड़े पार्क हैं और लखनऊ में बनने जा रहा पार्क तीसरा बड़ा पार्क होने वाला था। उत्तर प्रदेश के ही एक जिले में प्रशासनिक अधिकारी के पार्क में कुत्ता टहलाते हुए फोटो सामने आने के बाद उन पर कार्यवाही हुई थी। लखनऊ में आए दिन इस प्रकार के दृश्य दिखलाई पड़ते हैं। एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस बाबत ही एलडीए कुत्तों के पार्क पर विचार कर रहा था।

Exit mobile version