Ghaziabad Conversion Case: बच्चों को इस्लाम कबूल करवाने के लिए शहनवाज ऐसे करता था ब्रेनवॉश

गाजियाबाद धर्मांतरण केस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अब खबरे आ रही हैं कि आरोपी शहनवाज उर्फ बद्दो ने खुद की भी झूठी कहानी सुनाकर बच्चों को ब्रेनवॉश किया। शहनवाज ने धर्मांतरण का शिकार हुए बच्चों को बताया कि वो पहले ईसाई था, जिस वजह से उसने काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी।

बच्चों का किया ब्रेनवॉश

उसने बच्चों से कहा कि इन परेशानियों से बचने के लिए वो आयत पढ़ने लगा। जिसके बाद उसने इस्लाम धर्म कबूल किया और उसकी सारी परेशानियां दूर होने लगी। जिसके बाद उसकी जिंदगी में खुशियां आने लगी वो जीवन में सफल होने लगा… आराम की जिंदगी जीने लगा। इतना ही नहीं इसके बाद वो नाबालिग बच्चों को इस्लाम धर्म अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने लगा।ताकि बच्चे इस्लाम धर्म कबूल कर ले और अपने परिवार से अलग हो जाएं।

चैट में हुआ खुलासा

सभी नाबालिक बच्चों के मोबाइल से पुलिस को ये चेट मिली है।सूत्रों की मानें तो बद्दो ने नाबालिग बच्चों से झूठ बोला था कि उसने तीन-चार साल पहले ही ईसाई धर्म को छोडकर इस्लाम धर्म अपनाया था। इस्लाम कबूल कर के उसकी दुनीया में खुशियां आने लगी। बद्दो की इन झूठी कहानियों पर बच्चे यकीन करने लगे। उनके ब्रेनवॉश होने लगा और वह धर्मांतरण की राह पर चल निकले।

फरार है आरोपी

गौरतलब है कि आरोपी शहनवाज उर्फ बद्दो अभी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जब से बद्दो ह महाराष्ट्र के मुंब्रा से भागा है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। महाराष्ट्र पुलिस के साथ-साथ गाजियबाद पुलिस की टीमें भी यूपी से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में आरोपी को ढूंढ रही है। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version