मुंबई। सत्ताधारी बीजेपी सरकार के एलायंस का नाम नेशनल जनतांत्रित एलायंस (NDA) है. 2024 लोकसभआ चुनाव के मद्देनजर करीब सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर एक नई एलायंस बनाई हैं. इस विपक्षी महागठबंधन की अब तक दो बैठकें संपन्न हो चुकी हैं. आज महाराष्ट्र के मुंबई में इसकी तीसरी बैठक हो रही है.
कर्नाटक बैठक में शामिल हुए थे 26 पार्टी
मुंबई में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत 31 अगस्त और 1 सितबंर को हो रही है. इससे पहले बिहार की राजधानी पटना और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बैठक संपन्न हो चुकी है. कर्नाटक बैठक में कुल 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया और इसमें एलायंस का नाम भी तय हुआ. विपक्षी दल ने अपने गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) रखा.
विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक में ये है खास
बता दें कि तीसरी बैठक में गठबंधन पांच सवालों को सुलझाने की कोशिश करेगी. इसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम, कोऑर्डिनेशन कमेटी के नेता का नाम, गठबंधन के लोगो, गठबंधन का झंडा और सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बात होगी. कर्नाटक बैठक में जहां 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया वहीं मुंबई बैठक में दो पार्टी शामिल हो रही हैं. इसमें पीसेंट एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया ने विपक्षी गठबंधन को अपना समर्थन दिया है, इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीत दल भी शामिल होगा.
राहुल गांधी बने विपक्ष का पीएम चेहरा
इंडिया गठबंधन की बैठक के पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है. सबी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. विपक्षी दलों की एकजुटता इतनी शक्तिशाली हो गई है कि भाजपा सरकार को हटा सकते हैं. महागठबंधन की तीसरी बैठक से दल का एजेंडा और समन्वय समिती की घोषणा हो सकती है. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मानना है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने.