तेलंगाना। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि पार्टी के वर्किंग कमेटी ने 3 प्रस्ताव पारित किए हैं. पार्टी सांसद पी. चिदंबरम और जयराम रमेश ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस बात की जानकारी दी.
वर्किंग कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक
कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक की गई. इस बैठक में देश की स्थिति को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही तीन प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई, कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमेटी ने इस प्रस्ताव को पारित किया है.
भारत के सामने एक बड़ी चुनौती
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने साफ तौर पर बताया कि पार्टी की कार्य समिति एक ड्रॉफ्ट पर विचार कर रही है और इस पर विचार-विमर्श अभी जारी है. देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और आर्थिक व बाहरी सुरक्षा खतरों को अलग-अलग विभाजित किया जा सकता है, भारत के सामने ये एक बड़ी चुनौती है.
इन तीन प्रस्तावों पर हुई चर्चा
वहीं दूसरी तरफ जयराम रमेश ने बताया कि, पार्टी कमेटी ने 3 प्रस्तावों को पारित किया है. इसमें दक्षिण भारतीय राज्य केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया है, वहीं दूसरा और तीसरा शोक प्रस्ताव क्रमशः मणिपुर पर और हिमाचल हादसे को राष्ट्रीय आपदा पर है. इसके साथ ही हिमाचल आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर भी चर्चा हुई.