Sports News : Test Series के लिए भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड, जानिए मैच का शेड्यूल और वेन्यू…

England will tour India for Test Series, know the schedule and venue of the match...

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के बाद भारतीय टीम इस महीने इंग्लैंड के साथ भी Test Series खेलीगी। टीम इंडिया 25 जनवरी से 11 मार्च तक भारतीय सरजमीं पर ही  इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान भी कर दिया है। हालांकि, अभी तक टीम इंडिया का एलान नहीं किया गया है। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज खेलेगी।

बेन स्टोक्स को कप्तानी 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस Test Series  का पहला मैच 25 से 29 जनवरी तक हैदराबाद में जिसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में होगा. भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेलेगी जबकि चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा। और फिर आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन स्टोक्स, शोएब बशीर, बेन फॉक्स और ओली पोप के रूप में नौ बल्लेबाज तो टॉम हार्टले, जैक लीच और रेहान अहमद के रूप में तीन स्पिनर्स का चयन किया गया है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड को दिया गया।

Test Series के लिए इंग्लैंड की टीम 

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड

ये भी पढ़ें ;   टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे भारत को दो दिग्गज विराट और रोहित! जानिए उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Test Series का शेड्यूल

Exit mobile version