नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप टूर्नामेंट में आज टक्कर होने वाली है. टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी है. वहीं पिछले मुकाबले में गतवर्ष विजेता टीम श्रीलंका ने मेजबान पाकिस्तान को हरा कर दूसरा फाइनलिस्ट बन गया है. ऐसे में 17 सितबंर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा जाएगा. आज का मैच श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडिय दोपहर 3.00 बजे होगा वहीं टॉस के लिए मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले याना 2.30 पर उछाला जाएगा.
2.31 PM IND vs BAN Live: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने अपने खेमे में कई बदलाव किए हैं.
2.40 PM IND vs BAN Live: भारतीय टीम आज के मुकाबले में पांच बड़े बदलाव के साथ उतरी है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है.
2.47 PM IND vs BAN Live: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में स्टार युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा खेलते दिखाई देंगे. ये इनका वनडे डेब्यू मैच है.
3.05 PM IND vs BAN Live: टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. शमी ने अपने पहले ओवर में 5 रन खर्च किए. वहीं टीम के लिए दूसरा ओवर शार्दुल ठाकुर डालने आए हैं.
3.20 PM IND vs BAN Live: भारत को दोहरी सफलता, मोहम्मद शमी ने टीम को दिलाया पहला विकेट. शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं टीम को दूसरी सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई. ठाकुर ने तांजिग हसन को आउट किया. 4 ओवर की समाप्ती पर भारत का स्कोर 20, 2 विकेट के नुकसान पर है.
3.28 PM IND vs BAN Live: 5 ओवर की समाप्ती पर बांग्लादेश स्कोर 2 विकेट के नुकसान 24 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को सफलता मिली है.
3.36 PM IND vs BAN Live: टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, बांग्लादेश क्रिकेट टीम को सलामी बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, शमी को एक विकेट तो शार्दुल ठाकुर को दो सफलता मिली.
4.06 PM IND vs BAN Live: भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में 13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पहला पावरप्ले पूरी तरह से भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने इसमें 3 विकेट चटकाए. फिलहाल बांग्लादेश का स्कोर 58 रन है, 3 विकेट के नुकसान पर.
4.10 PM IND vs BAN Live: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को चौथा झटका लगा है. टीम को ये सफलता भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दिलाई है. अब भारत ने 60 रन के अंदर अपना शुरुआती 4 बल्लेबाजों को खो दिया है.
4.48 PM IND vs BAN Live: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और हृदय के बीच बड़ी साझेदारी पनपी है. शाकिब 67 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेल चुके हैं, वहीं हृदय 42 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेल चुके हैं. टीम का स्कोर इस समय 4 विकेट के नुकसान 126 रन है.
6.41 PM IND vs BAN Live: बांग्लादेशी क्रिकेट टीम शुरुआती झटकों के बाद संभल गई. पूरी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में भारत के सामने 266 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. अब रोहित ब्रिगेड को 266 रनों का लक्ष्य हासिल करना है. आज के मैच में सबकी नजरें वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर होगी.
7.34 PM IND vs BAN Live: 266 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की काफी खराब शुरुआत रही. टीम को कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के रूप में शुरुआती तगड़ा झटका लगा है. रोहित गोल्डन डक पर तो तिलक वर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। इस समय क्रीज पर शुभमन गिल और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर टीम इंडिया को सफल रन चेज करना है, तो इन दोनों बल्लेबाजों के बीच एक बड़ी साझेदारी होना बहुत जरूरी है.
9.26 PM IND vs BAN Live: 266 रनों का पीछा करने उतरी टीम टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज शुभमग गिल के बीच बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी हो रही है. 32 ओवर की समाप्ती पर सूर्या 32 गेंदों पर 25 रन और गिल 95 रनों पर 73 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
10.05 PM IND vs BAN Live: शुभमन ने पांचवा शतक जड़ दिया है. जहां एक ओर सारे बल्लेबाज बैटिंग के लिए लगातार जूझ रहे थे वहीं दूसरी छोर पर शुभमन गिल लगातार डटे रहे. 39 ओवर की समाप्ती 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन हो गया है.