Kanpur: रविवार देर रात को कानपुर मे रेल हादसा होने से टल गया, दरअसल ट्रैक पर गैंस सिलंडर रखकर कालिंदी एक्प्रेस को पलटाने की साजिश रची गई थी। इस घटना से रेलवे स्टेशन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने सोमवार को इस घटना की जांच की, और छानबीन के दौरान छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया, और पूछताछ की जा रही है।
बता दें, ट्रेक पर से जिस तरह के ज्वलनशील पदार्थ मिले है उस हिसाब से इसे आतंकी साजिश होने की आशंका कही जा सकती है।
सोमवार को एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने पुलिस के साथ मिलकर इस घटना की जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड की टीमें सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानिए क्या था पूरा मामला
रविवार देर रात को कालिन्दी एक्सप्रेस प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, जब यह (Kanpur) कानपुर सेंट्रल और अनवरगंज स्टेशन से गुजर रही थी और इसी बीच शिवराजपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन चालक ने रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर देखा, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे ट्रेन की गति कम हो गई, लेकिन फिर भी इंजन का अगला हिस्सा गैस सिलेंडर से टकरा गया और सिलेंडर कुछ दूर जाकर गिरा।
यह भी पढ़े : Lucknow Gangrape: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, गैंगरेप के बाद…
चालक ने रेलवे अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, और इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चन्दर भी मौके पर वहां पहुंचे। जिसके बाद छानबीन में रेलवे ट्रैक पर एक झोले में बारुद, पेट्रोलियम बम और अन्य संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं है।
बता दें पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है और वहां देश- विदेश से कई जमातियां आते रहते है, पुलिस जमातियों पर भी नजर बनाए हुए है।