नीतीश सरकार से परेशान युवक ने रामलला के दरबार में काटा अपना हाथ, बताई ये वजह

राम नगरी अयोध्या में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पूजा करने के बाद अपने हाथ का पंजा काट लिया। जिसके बाद दर्द से तड़पता वो युवक वहीं गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज दर्शननगर के लिए रेफर कर दिया।

घटना को लेकर अब अयोध्या में चर्चाओं का बाजार गरम है। लेकिन इस बीच पुलिस को मिले एक पत्र से खुलासा हुआ कि युवक का नाम विमल है और वह बिहार के अररिया का रहने वाला है।

बता दें कि इस पूरी घटना में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। युवक का दावा है कि वह बिहार में भ्रष्टाचार से परेशान है। जिसके चलते उसने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा है।

लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होने के कारण उसने ठान लिया कि जिस हाथ से पत्र लिखा था, उस हाथ को ही रामलला को समर्पित कर देगा। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

आपको बता दें कि इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें विमल हाथ काटने की दर्दनाक घटना की वजह भी बता रहा है, उसने बताया कि बिहार सरकार की कार्यशैली से वह दुखी था। युवक एक ग्राम सभा की जांच को सार्वजनिक करने की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी।

Exit mobile version