Umesh Pal murder case: सीएम योगी की सख्ती का असर, चलेगा PDA का बुलडोजर… मिट्टी में मिलेंगे आरोपियों के घर

प्रयागराज। योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर करी है। वहीं सीएम योगी द्वारा गुंडे-माफियाओं को मिट्टी में मिलाने वाली बात भी सच होती नजर आ रही है। दरअसल उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर पीडीए का बुलडोजर गरजेगा। पीडीए इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों के घर और संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुटी लगी है। हालांकि अतीक और अशरफ का घर पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। बाकी नामजद आरोपियों की प्रापर्टी का पता लगाया जा रहा है। पुलिस की सहायता से आरोपियों के घरों और प्लाटों की सूची तैयार कराई जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद अब पीडीए हत्याकांड में शामिल आरोपियों की संपत्ति को चिह्नित करने में जुट गया है। दअसल सीएम योगी ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद विधान सभा में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद इन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी तेज कर दी गई है। गुलाम, अरबाज के अलावा कई नामजद आरोपियों की संपत्तियों का विवरण जुटाया गया है। बताया जा रहा है कि इनके घरों के मानचित्र पीडीए से पास नहीं कराए गए। वहीं पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना है कि आरोपियों की संपत्ति का विवरण जुटाया जा रहा है। नक्शा पास हुआ है या नहीं इसकी रिपोर्ट भी ली जाएगी।

Exit mobile version