कांग्रेस पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, सभी अकाउंट फ्रीज कर 210 करोड़ रुपए के रिकवरी की मांग

अजय माकन photo

नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी और उसके यूथ विंग के सभी खातों को फ्रीज करने की बात सामने आई है. कांग्रेस और पार्टी के यूथ विंग से 210 करोड़ रुपए के रिकवरी की मांग भी की गई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि आयकर रिटर्न देरी से भरने और जनप्रतिनिधियों को 14 लाख रुपए चंदा कैश के रूप में देने पर आईटी विभाग ने 5 साल बाद कार्रवाई करते हुए ये पैनाल्टी लगाई गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से ठीक दो सप्ताह पहले ऐसा करके लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें..वैलेंटाइन-डे बीत जाने के बाद आखिर क्यों मनाया जाता है Kick-Day ?

कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियां हो रही प्रभावित 

बता दें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के 4 खातों को फ्रीज कर दिया है. 16 फरवरी यानी शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पार्टी के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए, बिजली का बिल भरने की चीजें प्रभावित हो रही हैं. इसके अलावा और भी कई राजनीतिक गतिवधियां प्रभावित हो रही हैं.

यह भी देखें- Farmers Protest Live Updates : किसान आंदोलन चलीं गोलियां मचा बवाल, Shambhu Border पर क्या-क्या हुआ ?

देश के लोकतंत्र पर तालाबंदी- पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन 

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि, ‘बुधवार को सुबह बहुत ही चिंताजनक और निराशाजनक बात सामने आई है. ये बात जानकर आश्चर्य होगा कि देश के अंदर लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. दो दिन पहले ही इस बात की जानकारी मिली कि, हम लोग जो चेक जारी कर रहे हैं. बैंक से उसको क्लीरेंस नहीं मिल रही है. जांच करने पर पता चला कि कांग्रेस पार्टी के सभी एकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. पार्टी के सभी एकाउंट पर तालेबंदी हो गई है. देश के लोकतंत्र पर तालेबंदी हो गई है.’

Exit mobile version