Manoj Tiwari : देश को अपनी सेना पर गर्व है, और इसी भाव को समर्पित करते हुए दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद व मशहूर गायक मनोज तिवारी ने एक खास गीत लॉन्च किया है। यह गीत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसमें शामिल भारतीय सेना के जल, थल और वायु तीनों अंगों के साहस और संघर्ष को समर्पित है।
एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, “जब देश युद्ध जैसे हालातों का सामना करता है, तब सिर्फ सीमा पर खड़े सैनिक ही नहीं लड़ते, बल्कि पूरा देश उनके साथ होता है। हर नागरिक, हर पत्रकार, हर कलाकार अपने-अपने ढंग से सेना का हौसला बढ़ाता है। कवि अपनी कविताओं से, गीतकार अपने सुरों से सेनाओं की ताकत बनते हैं – और यह परंपरा हमारे देश में हमेशा से रही है।”
“गायक होने के नाते अपना कर्तव्य निभाया”
मनोज तिवारी ने कहा, “हमारे देश में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ जैसे अमर गीत बने, जिन्हें स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी ने गाया। वह गीत भी एक कठिन समय में देशवासियों और सेना का मनोबल बढ़ाने वाला बना। आज का समय भी कुछ वैसा ही है। इसलिए मैंने सोचा कि एक गायक होने के नाते मेरा भी ये फर्ज बनता है कि मैं अपनी आवाज़ से सेना का हौसला बढ़ाऊं – यही सोचकर मैंने यह गीत तैयार किया।”
गीत की पंक्तियां जोश भरती हैं
गाने की शुरुआत की झलक देते हुए उन्होंने बताया, “गीत की पहली पंक्ति है – ‘तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी… नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना पानी?’ यह पंक्ति ही देश की एकता और सेना के आत्मविश्वास को बयां करती है।”
यह भी पढ़ें : MP हाई कोर्ट में सुनहरा मौका, कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए निकली सीधी…
उन्होंने बताया कि इस गीत में सेना की रणनीति, मानवता के प्रति उसकी निष्ठा और पाकिस्तान की हर चाल को असफल करने की वीरगाथा का उल्लेख किया गया है। खास बात यह है कि भारतीय सेना ने इतने तनावपूर्ण हालात में भी आम पाकिस्तानी नागरिक को कोई क्षति नहीं पहुँचने दी – यह दर्शाता है कि हमारी सेना सिर्फ योद्धा नहीं, बल्कि मानवता की भी रक्षक है।
पहलगाम से शुरू होती है कहानी
इस गीत में पहलगाम की पृष्ठभूमि से शुरुआत की गई है, फिर भारतीय सेना के बदले की कार्रवाई और उसके बाद की घटनाओं को रचनात्मक ढंग से पिरोया गया है। गौरतलब है कि गाने के केवल ऑडियो संस्करण को ही अभी तक रिलीज़ किया गया है, और पहले ही दिन यह एक लाख से ज्यादा लोगों तक पहुँच चुका है। मनोज तिवारी ने बताया कि अगले दो दिनों में इसका वीडियो संस्करण भी रिलीज़ किया जाएगा, जिसका विशेष प्रीमियर रखा गया है।