नई दिल्ली। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. इसके पहले सभी राजनीतिक पार्टी राज्य में अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने सूबे के बैतूल जिले में 14 नवंबर यानी मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार बोला.
बैतूल में एक बड़े जनसभा को किया संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बड़े जनसभा को संबोधित किए. उन्होंने इस दौरान पिछले पांच साल के दौरान अपने सरकार के उपलब्धियों को गिनवाया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर हमलावर भी दिखे. प्रधानमंत्री ने बताया कि बीजेपी कार्यकाल में में भ्रष्टाचार में लगाम लगा है. यही कारण है कि उनको खूब गालियां दी जा रही हैं, पहले जो मुझे 5 गालियां देते थे, वो अब मुजे 50 गालियां देते हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने राहुल गांधी के एक बयान की ओर इशारा करते हुए, बिना नाम लिए उनको मूर्खों का शानदार रहा.
कौन सी मानसिक बीमारी हो गई?- मोदी
बैतूल जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, मैंने सुना कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन है. ये मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं. कांग्रेस पार्टी के लोगों को अपने देश के उपलब्धियों को नहीं देखने के मानसिक बीमारी हो गई है. आखिर किस दुनिया में रहते हैं ये लोग. विदेश के कौन से चश्मे पहनते हैं ये लोग, जो देश की स्थिति नहीं दिखती.
17 को मतदान, 3 दिसबंर को आएंगे नतीजे
बता दें कि साल 2023 के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर 40 सीटों के लिए, कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हो गया है. वहीं 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, 119 सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर को और 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे.