Cuttputlli में रोमांस करने को लेकर हुई आलोचनाओं पर भड़की Rakul Preet कहा लोग चाहते हैं मनोरंजन

नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म कठपुतली रिलीज हुई है, इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। फिल्म को मिले अब तक के लोगों के रिस्पॉन्स से देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार कई फ्लॉप के बाद अब एक बार फिर हिट फिल्मों के घोड़े पर सवार होने वाले हैं।

ये साउथ की मशहूर फिल्म रतनसन (Ratansan) का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी को लेकर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लोगों के निशाने पर आ गई हैं। अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह के बीच रोमांटिक एंगल डाला गया है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसके लिए रकुल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इन आलोचनाओं पर रिएक्ट करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “दर्शकों का एक निश्चित वर्ग है, जो मनोरंजन चाहता है। हमने ये फिल्म परिवारों के लिए बनाई है। भारतीय फिल्में बेहतरीन मसाले के लिए जानी जाती हैं। आज अगर आप कहते हैं कि तेलुगु सिनेमा अच्छा कर रहा है, तो ये एक मसाला है जो अच्छा कर रहा है। लोग मनोरंजन चाहते हैं। लोगों का जीवन कठिन रहा है, खासकर पिछले दो-तीन साल काफी मुश्किल वाले रहे हैं। अगर कहानी रोमांचक और गहन है, तो लोग इसे देखना पसंद करते हैं।”

Exit mobile version