Agra: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, ईटों के नीचे दबे 6 लोग, एक की मौत

आगरा के इरादत नगर थाना क्षेत्र के गांव सुरजापुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक नहर में ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं 5 लोग घायल हो गए।

इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरजापुर में नहर का पूल टूटा हुआ था। शमशाबाद की तरफ से ट्रैक्टर ईंटों से भरी ट्रॉली लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को पुलिया की तरफ मोड़ने के लिए ब्रेक लगाया। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली डिसबैलेंस होकर नहर में जा गिरा। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पूल टूटा होने के कारण ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वह ईटों से भरी ट्राली सहित नहर में जा गिरा। ट्रैक्टर पर चालक सहित छह लोग मौजूद थे। ट्राली के नहर में गिरने से ऊपर बैठे लोग उसके नीचे दब गए।

गांव के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पांच व्यक्तियों को नहर से बाहर निकाल लिया। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।

Exit mobile version