ANM ट्रेनिंग सेंटर में अज्ञात युवकों ने की घुसने की कोशिश, हॉस्टल में रह रही छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

खबर झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र से है, जहां एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में अज्ञात युवक घुसने की कोशिश करने लगे। जिसे देख ट्रेनिंग सेंटर की एएनएम प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने डायल 112 को दी

खबर झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र से है, जहां एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में अज्ञात युवक घुसने की कोशिश करने लगे। जिसे देख ट्रेनिंग सेंटर की एएनएम प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने डायल 112 को दी, मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अज्ञात युवक भाग गए।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला मोठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का है। जहां एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में बीते 2 दिनों पूर्व शुक्रवार की रात्रि ट्रेनिंग सेंटर की दीवार लांघकर कुछ युवक घुस आए और हॉस्टल के कमरों की दरवाजे और खिड़की की जाली तोड़कर घुसने का प्रयास करने लगे। जिससे हॉस्टल की छात्राओं ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जिससे आसपास सीएचसी परिसर में रह रहे स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर युवक भाग खड़े हुए, साथ ही हॉस्टल में रह रही छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस को शिकायत पत्र दिया।

छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था का दिलाया भरोसा

रविवार सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी मोर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस को कड़े निर्देश देकर एएनएमटीसी सेंटर में रह रही छात्राओं को सुरक्षा को लेकर करें निर्देश दिए। साथ ही मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत दो थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version