Up News: वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना अंतर्गत मुस्लिम बोलेरो ड्राइवर ने हिन्दू व्यक्ति की हत्या कर दी. बीते रविवार को मृतक राजेश धर दुबे अपने भतीजे प्रमोद की शादी में मिर्जापुर गए हुए थे. वहीं, आज सुबह किराए की बोलेरो AK 2006 से 5 लोग वापस आ रहे थे। बोलेरो में सवार बारातियों और ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई, जिसमें ड्राइवर आग बबूला हो गया । घर के करीब मुख्य मार्ग पर पंचायत भवन खमरिया दमुवान के सामने बोलोरों ड्राइवर धक्का देकर घसीटते में 100 मीटर तक ले गया। मौके पर ही राजेश कुमार दुबे की मृत्यु हो गई।

टूट गया परिवार

मृतक के दो लड़के और एक लड़की है, जहा शादी का माहौल खुशी के साथ मनाया जा रहा था वही राजेश कुमार दुबे के मौत से कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पत्नी शैलजा और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने घंटों तक जाम लगाए रखा। विंध्यांचल थाना प्रभारी और जिगना थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे जाम को हटवाना चाहा । लेकिन परिजनों का मांग है के किसी उच्च अधिकारी के आने पर और हत्या करने वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी होने पर ही जाम हटाया जाएगा। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा मौके पर मौजूद हैं।एसपी सिटी श्री राम प्रजापति और ए डी एम शिव प्रताप शुक्ला ने पहुंचकर जाम को समाप्त कराया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version