UP Election 2022: मतदान के बीच अखिलेश यादव की अपील, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने का दिया सन्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी रैली की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा, “जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें, नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!”

624 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 2.12 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Exit mobile version